पिथौरागढ़: सुबह से ही जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में खासा जोश नजर आया। शांतिपूर्ण वातावरण में हुए मतदान में ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी उल्लेखनीय रही। निर्वाचन आयोग और प्रशासन की ओर से सुचारू व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं, जिससे मतदान प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई।
यह जनभागीदारी लोकतंत्र के प्रति जनता की प्रतिबद्धता और जागरूकता का प्रतीक रही।