
पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के जाखनी में एक महिला की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पति ने पहले दुपट्टे से पत्नी का गला दबाया और इसके बाद चाकू से वार कर उसकी जान ले ली।
पति ने ही की पत्नी की हत्या
पिथौरागढ़ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, झूलाघाट के कानड़ी निवासी राजू कुमार ने अपनी पत्नी नीलम और दो बच्चों 15 वर्षीय बेटे व 13 वर्षीय बेटी को जाखनी में किराए के मकान में रखा था। जबकि वो खुद महाराष्ट्रा के पुणे में गार्ड की नौकरी करता था।
मामूली कहासुनी में पत्नी को उतारा मौत के घाट
हाल ही में वो छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। विवाद के दौरान राजू कुमार ने नीलम का दुपट्टे से गला घोंट दिया। जब वो बेहोश हो गई, तो उसने चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद आरोपी खुद कोतवाली पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो महिला का शव खून से सना हुआ मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।



