Uttarakhand News: परिवार शादी में गया था, घर आ कर देखा जिंदगी भर की कमाई लुट चुकी।
uttarakhand news: नैनीताल ज़िले के रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामले में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात ये है कि चोर घर में रखी मिठाई भी खाकर आराम से चले गए। ये घटना टांडा मल्लू निवासी रमेश सुयाल के घर में हुई, जिसके बाद से परिवार सदमे में है।
परिवार शादी में गया था, तभी हुई वारदात
प्रेमा सुयाल के पति रमेश सुयाल ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे पूरा परिवार एक शादी समारोह में गया था। लेकिन गुरुवार सुबह जब लगभग 6:30 बजे वे घर लौटे, तो मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर का नज़ारा देखकर परिवार घबरा गया। पूरा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था।
परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद चौकी इंचार्ज के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घर की तलाशी लेकर जरुरी सबूत जुटाए।
क्या-क्या हुआ चोरी?
पीड़िता प्रेमा सुयाल के अनुसार, उनके घर से—
- सोने की नथ, मांगटिका, झुमके
- मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी
- चांदी के सिक्के, पायल, बिछुए, धागुले
- बच्चों के चांदी के जेवर
- लगभग 5 से 10 लाख रुपए के आभूषण
- 25 से 30 हजार रुपए नकद
सब कुछ चोरी हो गया। इसके अलावा चोरों द्वारा फ्रिज में रखी मिठाई खाना बता रहा है कि वे घर के अंदर काफी देर तक मौजूद रहे।
क्षेत्र में लगातार बड़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग
इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाएँ चिंता का विषय बन गई हैं। इसलिए रात के समय गश्त बढ़ाने और चौकसी मजबूत करने की ज़रूरत है। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि वर्षों की मेहनत की जमा पूंजी कुछ ही मिनटों में चोरी हो गई, जिससे वे पूरी तरह टूट चुके हैं।
पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया
चौकी इंचार्ज बिष्ट ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही चोरी का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही, पुलिस टीम इलाके से सीसीटीवी फुटेज, संदिग्ध गतिविधियों और आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने में लगी है।




