देहरादून — दीपावली के अवसर पर बढ़ते वायु और ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PCB) इस बार भी राज्य के आठ प्रमुख शहरों में वायु गुणवत्ता और ध्वनि स्तर की निगरानी करेगा। यह निगरानी अभियान 13 अक्टूबर से शुरू होकर दीपावली के बाद तक चलेगा।
कहां-कहां होगी निगरानी?
PCB द्वारा जिन शहरों में विशेष निगरानी की जाएगी, उनमें शामिल हैं:
-
देहरादून
-
ऋषिकेश
-
टिहरी
-
हरिद्वार
-
काशीपुर
-
रुद्रपुर
-
हल्द्वानी
-
नैनीताल
इन शहरों को वायु और ध्वनि प्रदूषण की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए बोर्ड ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं।
निगरानी के विशेष स्थल
विभिन्न शहरों में स्थानीय स्तर पर चयनित प्रमुख स्थलों पर जांच की जाएगी:
-
देहरादून: घंटाघर और नेहरू कॉलोनी
-
ऋषिकेश: नगर निगम परिसर
-
टिहरी: डीएम कार्यालय व नगर पालिका परिषद परिसर



