पौड़ी – पौड़ी जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान और तेज हो गया है। लक्ष्मणझूला पुलिस टीम ने बैराज बाईपास तिराहे के पास चेकिंग के दौरान 03 लाख रुपये कीमत की 10.3 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मोहित रावत, निवासी लक्ष्मणझूला, जिनके पास 5.3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, और अभिषेक रावत, जो 5 ग्राम अवैध स्मैक लेकर चल रहा था, शामिल हैं। पुलिस ने कुल मिलाकर 10.3 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की और दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0स0-08/2025, धारा- 8/21 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के इस सख्त कदम से नशे के तस्करों में हड़कंप मचा है, और यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
#PauriPolice #DrugBust #SmackSeizure #NDPSAct #DrugTrafficking #PauriNews #LaxmanJhula #AntiDrugCampaign #PoliceAction