पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगी की घटनाओं पर कसा शिकंजा, पीड़ितों को लौटाई गई 1.03 करोड़ रुपये की राशि।

पौड़ी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए हैं। साइबर ठगी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए, ठगी गई धनराशि को पीड़ितों के खातों में वापस कराने का काम भी किया है।

इस वर्ष अब तक साइबर और एफएफयू (फिनांशल फ्रॉड यूनिट) के कुल 72 मुकदमें दर्ज किए गए हैं और 58 व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही, पुलिस ने 1,03,86,200 रुपये की राशि पीड़ितों के खातों में वापस करवाई है। साइबर ठगों पर इस सख्त कार्रवाई से पौड़ी पुलिस की तारीफ हो रही है और यह स्थानीय जनता में विश्वास को बढ़ावा दे रहा है।

#CyberCrime #PauriPolice #FinancialFraud #CyberFraud #PauriSSP #CyberSecurity #FraudPrevention #PublicTrust

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here