चमोली – बीते सोमवार दोपहर को रुद्रनाथ मार्ग पर एक व्यक्ति नीरज शर्मा फरीदाबाद के पर पर गंभीर चोट लग गयी थी प्राप्त सूचना के क्रम मे हेली से रेस्क्यू किए जाने का प्रयास किया गया।
लेकिन मौसम ठीक न होने के कारण हेली उक्त स्थान पर लैंड नहीं कर पाया। आज सुबह 6. 00 बजे मौसम ठीक होने पर उस व्यक्ति को हेली से रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।