हरिद्वार : हरिद्वार के आर्यनगर (गाजीवाली) क्षेत्र में बुधवार तड़के एक मकान में रहस्यमयी तरीके से हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवारें तक जमींदोज हो गईं। हादसे में घर के अंदर मौजूद पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का फिलहाल इलाज जारी है।
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम उठे और दहशत के माहौल में अपने घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि, “ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि घर में रखे गैस सिलेंडर सुरक्षित हैं, जिससे सिलेंडर विस्फोट की आशंका कम हो गई है। बहुत जल्द घटना की असल वजह का खुलासा कर लिया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर मौजूद रहकर हर कोण से सबूत इकट्ठा कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि ब्लास्ट के पीछे के कारणों की तह तक जाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी है। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन से जल्द से जल्द स्थिति साफ करने की मांग कर रहे हैं।