देहरादून एयरपोर्ट पर हड़कंप, एलाइंस एयर की फ्लाइट में बम की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों में हलचल।

0
43

देहरादून – देहरादून एयरपोर्ट पर एक विमान में बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान को घेर लिया। घटना की सूचना पर डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

एलाइंस एयर के इस विमान ने शाम करीब 4:30 बजे अमृतसर से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी। जैसे ही यह विमान एयरपोर्ट पर पहुंचा, सुरक्षा तंत्र सक्रिय हो गया। सभी 32 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान को एक वाहन से खींचकर लगभग तीन किलोमीटर दूर, रनवे की शुरुआत में ले जाया गया।

इस दौरान एयरपोर्ट पर हड़कंप की स्थिति बनी रही। बम निरोधक दल और उत्तराखंड पुलिस ने विमान का निरीक्षण किया। दूसरी ओर, अन्य शहरों से आ रही फ्लाइट्स को सुरक्षा कारणों से डायवर्ट कर दिया गया और एयरपोर्ट को जीरो जोन घोषित कर दिया गया, जिससे यात्रियों को अंदर ही रोका गया।

सुरक्षा एजेंसियों ने लगातार स्थिति की निगरानी रखी, और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए। इस घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा की गंभीरता को एक बार फिर उजागर किया है।

#DehradunAirport #BombThreat #AllianceAir #Emergency #Response #Security #Agencies #Passenger #Evacuation #CISF #BombSquad #AirportSecurity #Flight #PanicSituation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here