बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुंची शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, छह माह तक यहीं होगी पूजा।

0
20

रुद्रप्रयाग/उखीमठ – श्री केदारनाथ भगवान जी की पंचमुखी डोली सुबह श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से सेना के बैंड के भक्तिमय धुनों तथा स्थानीय वाद्य यंत्रों के साथ आज दोपहर बाद शीतकाल गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंच गयी है।

आपको बता दें कि 3 नवम्बर को श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बन्द किये गए थे, भगवान की पंचमुखी डोली विभिन्न पड़ावों से होते हुए आज ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुँची, यहाँ रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, बीकेटीसी के अधिकारी कर्मीचारीयो, तीर्थ पुरोहितों सहित हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ जी की डोली का फूलों की बरसा के साथ स्वागत किया साथ ही डोली के दर्शन किये।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है तथा डोली यात्रा में शामिल सभी को धन्यवाद दिया है। कहा कि भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली के शीतकालीन गद्दीस्थल पहुंचने के बाद श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गयी है।

#PanchmukhiDoli #BabaKedarnath #Reached #OmkareshwarTemple #WinterSeat #Worship

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here