देहरादून: कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे चोर, पलटन बाजार में कोतवाली के पास वारदात को दिया अंजाम

policeदेहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने कानून व्यवस्था के ऊपर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पलटन बाजार में चोरों ने कोतवाली से मात्र 75 मीटर की दूरी पर स्थित चार दुकानों की छत को उखाड़ कर लाखों का सामान और नकदी गायब कर दी है।

देहरादून के पलटन बाजार में कोतवाली के नजदीक चोरी

देहरादून के पलटन बाजार में चोरों ने कानून व्यवस्था पर मजाक उड़ा कर रख दिया है। जहाँ पर कोतवाली से मात्र 75 मीटर की दूरी पर चोरी की इस घटना ने कानून व्यवस्था के ऊपर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, शहर के पलटन बाजार में बीती रात चोरों ने दुकानों की छत पर लगी टीन को काटकर अंदर घुसे और दरवाजे और शटर तोड़ कर दुकान से लाखों का सामान गायब कर दिया। सुबह जब व्यापारी दूकान पर पहुंचे तो नजारा देख कर उनके होश उड़ गए।

छत के रास्ते घुसे चोर, पलटन बाजार में लाखों की चोरी

जानकारी के मुताबिक, हरमनी स्टोर से करीब आठ लाख रुपये की नकदी चोरी हुई है। वहीं, पाल संस के हेरिटेज चूड़ा शोरूम से 35 हजार रुपये की नकदी और कीमती कपड़े चोरी किए गए। इसके अलावा संगम साड़ी और जिंदल स्टोर से भी नकदी व अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।

पहले भी चोरों के निशाने पर रहा पलटन बाजार

पलटन बाजार में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है। शहर का सबसे व्यस्त और वीआईपी माने जाने वाला यह इलाका पहले भी चोरों के निशाने पर रहा है। पिछले साल भी कोतवाली के पास स्थित दुकानों में दो बार चोरी की वारदातें सामने आ चुकी हैं, जिससे व्यापारियों में नाराजगी और असुरक्षा का माहौल है।

व्यापारियों ने जल्द चोरों की गिरफ़्तारी की मांग 

घटना की जानकारी मिलते ही पलटन बाजार देहरादून व्यापार मंडल के प्रधान संतोष सिंह नागपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल पीड़ित व्यापारियों के साथ खड़ा है और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। उधर, शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि मामले में चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here