पाकिस्तान की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे T20 में 7 विकेट से दर्ज की जीत….

0
8

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। यह जीत होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 में आई, जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 117 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल

मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से दबाव में थी और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंदों पर 41 रन बनाए। हसीबुल्लाह खान ने 24 रन जोड़े, लेकिन पाकिस्तान की टीम 117 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज आरोन हार्डी और एडम जैम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3 और 2 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम में 7 बल्लेबाज ऐसे थे जिन्होंने दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं किया, जिससे उनकी हालत और भी खराब हो गई।

मार्कस स्टोइनिस का तूफानी प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों का लक्ष्य मिला, और शुरूआत में ही टीम को 2 विकेट का नुकसान उठाना पड़ा। जोश इंग्लिस ने 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन असल तूफान तो मार्कस स्टोइनिस ने मचाया। स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 61 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की और टीम ने सिर्फ 12 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।

पाकिस्तान की टी20 में लगातार हार

इस सीरीज में पाकिस्तान की हार ने उसकी टी20 फॉर्मेट में खराब स्थिति को और उजागर किया है। पाकिस्तान की टीम ने पिछले 9 टी20 सीरीज में से सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है, जबकि 6 बार हार का सामना करना पड़ा और 2 सीरीज ड्रॉ रही। खासकर पिछले तीन सालों में पाकिस्तान को अफगानिस्तान जैसी टीम से भी हार का सामना करना पड़ा है, जो उनकी टी20 में कमजोरी को दर्शाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here