विज़न 2020 न्यूज: पाकिस्तान को पीएम मोदी ने एक और बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया है कि अब से वो आतंकी घटनाओं में मारे गए या घायल पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के लोगों को भी मुआवजा देगी। कैबिनेट ने आतंकी हमलों और नक्सली हमलों में मारे गए और घायल लोगों के लिए मुआवजे की रकम में भी भारी बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि पाक की तरफ से होने वाली गोलीबारी में हुई मौतों के लिए मुआवजे की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी। साल 2014 में जब पीएम मोदी दीपावली मनाने के लिए कश्मीर गए थे तब उनसे भी ये मांग की गई थी। कैबिनेट के नए फैसले के मुताबिक गोलीबारी में घायल होने पर 50 फीसदी अपंगता की स्थिति में भी यह मुआवजा दिया जाएगा। बहरहाल मोदी के इस फैसले से POK के लोगों को काफी खुशी मिली है तो वही पाक को एक बड़ा झटका जरूर लगा है।