पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से पाक जासूस गिरफ्तार, हरिद्वार का रहने वाला निकला रकीब….

हरिद्वार/बठिंडा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी सेंधमारी की साजिश को नाकाम करते हुए पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंट से एक पाकिस्तानी जासूस रकीब को गिरफ्तार किया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह जासूस उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के डॉसनी गांव का रहने वाला है।

आरोपी रकीब पिछले पांच वर्षों से बठिंडा कैंट क्षेत्र में दर्ज़ी (टेलर) का काम कर रहा था। सेना के अधिकारियों और जवानों की वर्दियों की सिलाई करते-करते उसने न केवल अंदरूनी गतिविधियों की जानकारी हासिल की, बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आकर संवेदनशील सूचनाएं भी बाहर भेजने लगा।

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी रकीब के परिवार के अन्य सदस्य भी विभिन्न शहरों में सिलाई के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।
हरिद्वार पुलिस ने लक्सर स्थित रकीब के घर पर दबिश दी और उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की है। एसएसपी डोभाल ने कहा कि यदि जांच एजेंसियों को आरोपी के संबंध में और कोई संदिग्ध सुराग मिलते हैं, तो हरिद्वार पुलिस पूरी तरह सहयोग करेगी।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि रकीब ने सेना के कैंट क्षेत्र की गतिविधियों, तैनाती, और संभावित मूवमेंट से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेजीं। उसकी गतिविधियों पर लंबे समय से निगरानी की जा रही थी, जिसके बाद तय समय पर उसे पकड़ा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here