देहरादून – दशकों से देश के विभिन्न हिस्सों में निवास कर रहे उत्तराखंड के प्रवासी अब अपनी मातृभूमि से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पहली बार प्रदेश सरकार प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का आयोजन कर रही है, जिसमें राज्य के प्रवासियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मेलन 7 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में आयोजित होगा, जहां प्रवासी अपनी योग्यता और कौशल से उत्तराखंड और देश का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान पांच अलग-अलग सत्रों में प्रवासी उत्तराखंड की विविधता और विकास की दिशा में अपनी दृष्टि साझा करेंगे।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हाल ही में सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई है। सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी, और इसके आयोजन के लिए दो अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। एक समिति प्रवासियों के चयन का कार्य करेगी, जबकि दूसरी समिति सम्मेलन की तैयारियों पर नजर रखेगी।
मुख्यमंत्री धामी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था, निवेश के अवसर, पर्यटन, लोक संस्कृति, शिक्षा, कौशल विकास, फिल्म निर्माण, कृषि, और ग्राम्य विकास जैसे विषयों पर चर्चा होगी। प्रत्येक सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, और मुख्यमंत्री आवास पर एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा।
सम्मेलन के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों के कार्यों और उत्पादों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिससे प्रवासी राज्य की विकास यात्रा को जान सकेंगे। उद्योग विभाग इस आयोजन का समन्वय करेगा।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि कुछ महीने पहले, मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रवासियों से संवाद किया था। उनके निर्देश पर यह सम्मेलन पहली बार हो रहा है, जिसमें देशभर से 200 से 300 प्रवासियों के शामिल होने की संभावना है। विदेशों में रह रहे प्रवासियों के लिए भी जनवरी माह में एक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
#Uttarakhand #NRIConference #PuskarSinghDhami #Expatriates #Dehradun #HonoringMigrants #CulturalEvening #GovernmentPolicies #Investment #Opportunities #Tourism #CulturalHeritage #SkillDevelopment #Exhibition #IndustryCoordination #Migration #StateDevelopment