
अगर आप नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं, तो अब सफर के दौरान आपको इनाम जीतने का मौका मिल रहा है। आपको सिर्फ एक छोटा सा काम करना है और आप उसके बदले एक हजार रूपए का इनाम जीत सकते हैं।
NH पर सफर करने वालों के लिए इनाम जीतने का मौका
नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों के लिए इनाम जीतने का मौका है। NHAI यानी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ शुरू किया है। इस पहल का मकसद हाईवे पर बने टॉयलेट्स को साफ-सुथरा बनाए रखना और यात्रियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ना है।
टोल प्लाजा पर गंदे टॉयलेट की भेजनी है फोटो
इस स्कीम के तहत अगर आपको किसी टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिख जाए, तो बस ‘राजमार्ग यात्रा’ ऐप पर अपनी डिटेल्स डालकर उस गंदे टॉयलेट की जियो-टैग की हुई तस्वीर अपलोड कर दीजिए। ऐसे मामलों की सूचना देने वाले हर एक व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर को 1,000 रुपए का फास्टैग रिचार्ज पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। ये पैसे आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़े फास्टैग में रिचार्ज के रूप में डाले जाएंगे।
ये स्कीम 31 अक्टूबर तक पूरे देश में रहेगी लागू
आपको बता दें कि ये स्कीम 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश में लागू रहेगी। हालांकि ये अभियान सिर्फ उन्हीं टॉयलेट्स पर लागू होगा जो NHAI के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। रिटेल पेट्रोल पंप, ढाबों या NHAI के नियंत्रण से बाहर अन्य सार्वजनिक टॉयलेट इसमें शामिल नहीं हैं। इसके अलावा, प्रत्येक टॉयलेट एक दिन में सिर्फ एक बार ही पुरस्कार के लिए पात्र होंगे, चाहे उस स्थान के लिए कितनी भी रिपोर्टें प्राप्त हुई हों।