नागरकुरनूल जिले में सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का अभियान जारी, 11 एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी…

तेलंगाना – तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग में पिछले पांच दिनों से फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें निरंतर जारी हैं। इसके लिए विशेष तकनीकों जैसे कैमरा लगे ड्रोन, सोनार और पोर्टेबल कैमरा रोबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क ने इस प्रयास में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि तब तक हार नहीं मानी जाएगी जब तक फंसे हुए आठ श्रमिकों का पता नहीं चल जाता।

शनिवार सुबह सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से आठ श्रमिक फंस गए थे। हालांकि, बचाव दल अब तक सुरंग के 13.85 किलोमीटर में से 13.79 किलोमीटर क्षेत्र को कवर कर चुका है, लेकिन अब भी चुनौतीपूर्ण हिस्सा बचा हुआ है, जहां पानी और कीचड़ है।

विक्रमार्क ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और कहा, “हम किसी भी हालत में आठ श्रमिकों का पता लगाएंगे। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हम उन्हें बाहर नहीं निकाल लेते।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार विशेषज्ञों के संपर्क में है, जिनका इस तरह के बचाव कार्यों में अनुभव है।

इस अभियान में कुल 11 राष्ट्रीय और राज्य एजेंसियां शामिल हैं, जिसमें सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, और अन्य विशेषज्ञ संगठन शामिल हैं। मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी ने बताया कि बचाव कार्यों के लिए सभी एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं और सुरंग के अंदर से उपकरणों के लिए रेलवे पटरियों को साफ किया जा रहा है।

यह संकटपूर्ण स्थिति पूरी टीम की विशेषज्ञता और समर्पण के माध्यम से हल करने की कोशिश की जा रही है, और राज्य सरकार ने अपने प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन दिया है।

#Telangana #NagarKurnool #ShriShailamLeftBankCanal #TunnelCollapse #RescueOperations #DisasterManagement #SafetyFirst #EmergencyResponse #TelanganaGovernment #BhattiVikramarka #NationalRescueTeams #SonarTechnology

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here