ऑपरेशन प्रहार! देशभर में साइबर ठगों पर बड़ा वार, STF ने 337 अपराधियों को घेरा…

देहरादून -देशभर में साइबर अपराधियों की अब खैर नहीं! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद STF ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है। देश के कोने-कोने में छिपे 337 साइबर ठग STF के निशाने पर हैं। इन अपराधियों पर उत्तराखंड के 200 से ज्यादा मुकदमों में आरोप है।

खास बात ये है कि STF ने इस मिशन के लिए 30 अफसरों और कर्मचारियों की एक हाई-लेवल स्पेशल टीम तैनात कर दी है। ये टीम सबसे पहले संदिग्धों का पूरा सत्यापन करेगी, फिर चलेगा गिरफ्तारी का सिलसिला। जांच में सहयोग नहीं करने वालों को भेजे जाएंगे नोटिस!

एसएसपी STF नवनीत भुल्लर ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। एसपी स्वप्न किशोर सिंह और डीएसपी अंकुश की अगुवाई में टीमें पूरे मिशन को अंजाम दे रही हैं।

ऑपरेशन का पहला फेज 17 राज्यों में चल रहा है, जहां 272 संदिग्धों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। वहीं, दूसरे फेज में 12 राज्यों के 65 आरोपियों पर कार्रवाई होगी। STF का साफ कहना है — अब साइबर अपराधियों के दिन लद गए हैं!

जानिए कहां-कहां छिपे हैं साइबर ठग:
दिल्ली में 40, महाराष्ट्र में 38, यूपी और राजस्थान में 28-28, तमिलनाडु में 25, बंगाल में 18, कर्नाटक में 17, गुजरात में 16, नागालैंड में 15, मध्यप्रदेश में 14, तेलंगाना में 11, केरल और आंध्र प्रदेश में 10-10, बिहार में 9, हरियाणा में 8, पंजाब में 7, असम व मणिपुर में 6-6, मिजोरम, झारखंड और गोवा में 5-5, ओडिशा में 4, छत्तीसगढ़, दिल्ली-NCR में 3-3, त्रिपुरा में 2, और दादरा नगर हवेली, मेघालय, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 1-1 साइबर अपराधी STF की हिट लिस्ट में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here