Operation Kalnemi: रूड़की पुलिस ने 11 ढोंगी बाबाओं को किया गिरफ्तार, भेष बदलकर करते थे धोखाधड़ी…

रुड़की: Operation Kalnemi के तहत हरिद्वार जिले के रुड़की में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने भेष बदलकर रह रहे 11 ढोंगी साधुओं को रूड़की और आस-पास के इलाकों से हिरासत में लिया है। जिन पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Operation Kalnemi: रूड़की से 11 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

दरअसल, उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि अभियान लगातार जारी है। ये ढोंगी रूड़की में लोगों की आस्था और विश्वास का गलत फायदा उठाकर उनसे धोखाधड़ी करते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने ऐसे सभी व्यक्तियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को झांसा देकर ठगने वाले ऐसे ढोंगियों को चिन्हित कर पकड़ने के आदेश दिए हैं।

गिरफ्तार आरोपी भेष बदलकर रूड़की में रह रहे थे

ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को गुमराह कर रहे 11 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बहरूपिए उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के निवासी हैं। ये आरोपी साधु-संत बनकर भीख मांगने के बहाने लोगों से अधिक धनराशि वसूल रहे थे। फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

गिरफ्तार किए गए ढोंगियों के नाम

  1. गणेश पुत्र माधवराव निवासी खटीक मोहल्ला हजारी पहाड़ के नीचे नागपुर उम्र 70 वर्ष हाल नया पुल रुड़की
  2. नौशाद पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला इस्लामनगर रोडवेज बस अड्डे के पीछे खतौली मुजफ्फरनगर उम्र 47 वर्ष हाल नया पुल रुड़की
  3. श्रवण उर्फ मांगा पुत्र हरिराम निवासी चौक मंडी रुड़की हरिद्वार उम्र 57 वर्ष
  4. जितेंद्र पुत्र बेटी राम निवासी टियागो हाकापुर बुलंदशहर उम्र 55 वर्ष
  5. अरविंद पुत्र ज्ञान सिंह निवासी सहसपुर लेबर कॉलोनी थाना कुतुब शेर उम्र 58 वर्ष
  6. सोहेल पुत्र सलीम निवासी मुखियली खुर्द लक्सर हरिद्वार उम्र 45 वर्ष
  7. रोहित पुत्र इनाम नाथ निवासी दंडवा माजरा थाना सदर ढाका फतेहपुर जिला जमुना नगर हरियाणा उम्र 20 वर्ष हाल शिव शक्ति आश्रम दंडवा माजरी
  8. पंगनाथ पुत्र ऋषि निवासी दंडवा माजरा थाना सदर फतेहपुर जिला जमुना नगर हरियाणा उम्र 20 वर्ष
  9. कलम नाथ पुत्र भैरवनाथ निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष
  10. मुकेश पुत्र गुलमा निवासी जमुना नगर जगाधरी शिव शक्ति आश्रम जिला जमुना नगर हरियाणा उम्र 25 वर्ष
  11. छोटेलाल पुत्र बृजलाल निवासी भद्रपुर थाना कंगना जिला सीतापुर हाल निवासी नया पुल रुड़की उम्र 25 वर्ष

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी फर्जी बाबाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि ऑपरेशन कालनेमि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
-एसपी देहात, शेखर चंद्र सुयाल-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here