विज़न 2020 न्यूज: सावधान, अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहे। कही आप भी किसी ठगी का शिकार न हो जाएं। आजकल ऑनलाइन शॉपिंग में उपभोक्ताओं द्वारा मंगवाए जा रहे सामान के पार्सलों में कुछ और ही निकल रहा है। जी हां, ऐसा ही एक मामला उधमसिंह नगर के पंतनगर में सामने आया है, बताया जा रहा है कि परिसर केटा कालोनी निवासी सुरेंद्र विक्रम ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन के जरिये एक शॉपिग साइट से लगभग 28 हजार रुपये का मोबाइल फोन आर्डर किया था। उसने ऑनलाइन ही मोबाइल फोन की पेमेंट नेट बैंकिंग के जरिये भी कर दी थी। कुछ दिनों बाद उसे कोरियर के जरिये फोन की डिलीवरी प्राप्त हुई। जब सुरेंद्र ने मोबाइल फोन का डिब्बा खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। डिब्बे में फोन की जगह पत्थर का टुकड़ा था।ऑनलाइन ठगी होने पर सुरेंद्र ने शॉपिग साइट के फर्जीवाड़े की उपभोक्ता फोरम में शिकायत दर्ज कराई है।