

केदारनाथ हाईवे पर काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक कार हादसे का शिकार हो गई। पत्थर गिरने के कारण कार का सतुंलन बिगड़ा और वो सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।
केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से कार पर गिरा पत्थर
केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी से गिर रहे पत्थर की चपेट में कार के आने से बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक कार संख्या UP 32 JB 0101 पर काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। जिस से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी कार
हादसे की जानकारी पर डीडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। टीम ने घायलों को रेस्क्यू का अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक कार में कुल छह लोग सवार थे और कार गौरीकुंड से रूद्रप्रयाग की ओर जा रही थी।
उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे सभी कार सवार
मृतक चालक की पहचान मुकेश कुमार (40) निवासी शांतिनगर, बाराबंकी के रूप में हुई है। कार में सवार अन्य सभी भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जिसमें से अंजलि मौर्य (32) पत्नी मुकेश मौर्य निवासी जैयदपुर शांतिनगर, बाराबंकी, रचना पत्नी अरुण मौर्य निवासी के शरबाग लाटोश रोड लखनऊ, अरुण मौर्य (40), पिहू (ढाई वर्ष) पुत्री अरुण मौर्य व अमोली (5) पुत्री मुकेश



