

राजधानी देहरादून में दिन पर दिन सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रही है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड़ पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा
देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दुर्घटनाओं में आए दिन कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कल एक और हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि देहरादून-दिल्ली हाईवे पर मंगलवार को एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है।
हादसे के कारणों का नहीं चल पाया है पता
हादसा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे की एलिवेटेड रोड पर मंगलवार दोपहर को हुआ। जिसमें देहरादून से सहारनपुर की तरफ जा रही एक कार की टक्कर सहारनपुर से देहरादून की ओर आ रही एक बाइक से हुई।
जिसमें बाइक सवार शिवम् की मौके पर ही मौत हो गयी है। बाइक सवार शिवम् बिहार का निवासी था। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों से सम्पर्क किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।



