देहरादून – देहरादून में जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त एक बार के लाइसेंस के निलंबन को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। शनिवार रात को जिलाधिकारी के आदेश पर एक बार और रेस्टोरेंट को सील किया गया था और उनका लाइसेंस 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने बार की अपील पर लाइसेंस को बहाल कर दिया है। उनका कहना था कि मामले में संबंधित दस्तावेज़ 6 मार्च तक प्रस्तुत किए जाएं।
जिलाधिकारी सविन बंसल के अनुसार, उन्हें अभी तक आबकारी आयुक्त से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है और आदेश मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बार और रेस्टोरेंट में मिलीं शिकायतें और नियमों का उल्लंघन
शनिवार को देहरादून जिला प्रशासन की टीम ने रोमियो लेन और सर्किल बार में छापेमारी की। इस दौरान देर रात तक शराब और हुक्का परोसा जा रहा था और रात 11 बजे के बाद भी डीजे चलाया जा रहा था। दोनों बार और रेस्टोरेंट के खिलाफ स्थानीय निवासियों की कई शिकायतें प्राप्त हो चुकी थीं। छापेमारी के दौरान 100 से अधिक लोग, जिनमें नाबालिग भी शामिल थे, पाए गए।
लाइसेंस निलंबन और आबकारी आयुक्त का निर्णय
जिलाधिकारी के आदेश पर बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित किया गया था। लेकिन आबकारी आयुक्त ने बार संचालक की अपील के बाद डीएम के आदेश को स्थगित कर दिया है।
पहले भी हो चुका है ऐसा मामला
यह पहला मामला नहीं है, जब आबकारी आयुक्त ने जिलाधिकारी के फैसले को पलट दिया हो। इससे पहले भी राजपुर रोड पर शराब की दुकान के मामले में ऐसा हुआ था, जब जांच के दौरान ओपन बार चलने की शिकायत मिली थी और आबकारी आयुक्त ने जिलाधिकारी के आदेश को स्थगित कर शराब की दुकान को खोलने का आदेश दिया था।
डीएम का बयान
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि लाइसेंस निलंबन समेत अन्य कार्रवाई नियमों के उल्लंघन पर की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आदेश मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और फिलहाल बार और रेस्टोरेंट की स्थिति वैसी की वैसी है।
#DehradunNews #BarLicenseSuspended #ExciseCommissioner #DistrictMagistrate #LegalAction #HukkaAndSharaab #DehradunRaids #DMVsExciseCommissioner #RestaurantSealed #DehradunUpdate