गुरु नानक जी के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना…

0
16

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देहरादून के रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने गुरू नानक देव जी के उपदेशों पर भी प्रकाश डाला और राज्यवासियों से उनके मार्गदर्शन के अनुरूप जीवन जीने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा गुरू नानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी है। उनके उपदेश समाज में भाईचारे, सद्भाव और एकता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि इस पावन अवसर पर हमें गुरू नानक देव जी के संदेशों को आत्मसात करते हुए मानव कल्याण और देश-प्रदेश की उन्नति में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लेना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि गुरू नानक के उपदेशों से हम सभी को अपनी जीवन शैली को बेहतर बनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि उनकी शिक्षाएं हमेशा समाज के हर वर्ग को एकजुट करने और मानवता के पक्ष में काम करने की राह दिखाती हैं।

Guru Nanak Dev, Prakash Purab, Chief Minister, Pushkar Singh Dhami, Gurudwara, Dehradun, Uttarakhand News, Guru Nanak, Unity and Brotherhood, Humanity, Justice, Social Harmony

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here