प्रकाश पर्व पर राज्यपाल पहुंचे श्री हरकिशन साहिब जी, मत्था टेककर की खुशहाली की अरदास

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर पटेल नगर, देहरादून स्थित गुरुद्वारा श्री हरकिशन साहिब जी में मत्था टेककर देश-प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की।

प्रकाश पर्व पर राज्यपाल पहुंचे श्री हरकिशन साहिब जी

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रेरणादायी जीवन, उनका समर्पण और त्याग हमें सत्य, न्याय, समानता और मानवता की सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने आदर्शों और शिक्षाओं के माध्यम से पूरे विश्व को प्रेम, समानता और सेवा का संदेश दिया।

मत्था टेककर की खुशहाली की अरदास

राज्यपाल ने कहा कि दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व आस्था, धर्म और मानव मूल्यों का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गुरवाणी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पावन शब्द हमें निरंतर जीवन में कर्म, प्रेम, सेवा, समर्पण और सतगुरु के प्रति पूर्ण निष्ठा का भाव सिखाते हैं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रथम शब्द ‘एक ओंकार’ सम्पूर्ण मानवता को एकता और समरसता का संदेश देता है।

गुरुओं से मिला संदेश विश्वभर में फैलाना सामूहिक जिम्मेदारी 

राज्यपाल ने कहा कि ‘सरबत दा भला’ और निस्वार्थ सेवा का जो संदेश हमें गुरुओं से मिला है, उसे पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ अपनाना और विश्वभर में फैलाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here