हरिद्वार/रुड़की – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज निकाय चुनाव के अंतिम प्रचार दिवस पर ताबड़तोड़ जनसभाएं और रोड-शो आयोजित किए। भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के लिए मुख्यमंत्री ने रुड़की में विशाल रोड-शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सीएम धामी के नेतृत्व में यह रोड-शो भाजपा के जोश और उत्साह का प्रतीक बन गया। पूरी सड़क भाजपा के झंडों से सजी हुई थी और हर जगह ‘कमल’ के निशान की धूम थी। इस दौरान जनता ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रति अपना विशेष प्रेम और समर्थन व्यक्त किया।
रोड-शो में सीएम धामी ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा के प्रत्याशियों को समर्थन देकर राज्य में विकास को आगे बढ़ाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देती है और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
भारी जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का समर्थन हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है। हम राज्य के हर कोने में विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के लिए तैयार हैं।”
इस रोड-शो के दौरान भाजपा के प्रति बढ़ते हुए समर्थन ने यह साफ कर दिया कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत होगी।
#Uttarakhand #CMDhami #RoadShow #BhajpaElection #NickayElection2025 #Rudki #PuskarSinghDhami #ElectionCampaign #VoterSupport #BJP #ModiMagic #BJPForDevelopment #ElectionDay #CMOnRoad #Election2025