मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर आयुक्त गढ़वाल मंडल को रुद्रप्रयाग के प्रभावित क्षेत्रों में नियुक्त किया नोडल अधिकारी

रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग जिले में भारी वर्षा से केदारनाथ यात्रा मार्ग के प्रभावित क्षेत्रों में आधारभूत संरचना के रेस्टोरेशन के लिए शासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर आयुक्त, गढ़वाल मंडल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

सचिव लोक निर्माण विभाग रमेश कुमार सुधांशु की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि गत दिनों रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भारी वर्षा से प्रभावित जान-माल के रेस्क्यू व यात्रा मार्ग की आधारभूत संरचना के रेस्टोरेशन के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशानुसार सचिव, आपदा प्रबन्धन विभाग, सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा सचिव, ऊर्जा विभाग के द्वारा नामित ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारी तत्काल जनपद दौरा करते हुए रेस्क्यू और रेस्टोरेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे, जिसके लिए आयुक्त, गढ़वाल मण्डल नोडल अधिकारी होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here