मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर थराली(चमोली) में आपदा राहत और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, रिलीफ सेंटर बनाए गए l

थराली (चमोली): बीती रात टुनरी गदेरे में पानी बढ़ने और मलबे के आने से तहसील परिसर, चेपड़ो और कोटदीप बाजार के कई घरों में 1 से 2 फीट मलबा घुस गया। कुछ वाहन भी मलबे में दब गए। ग्राम संगवाड़ा में एक मकान में मलबा आने से एक लड़की दब गई थी, जिसे डी.डी.आर.एफ. की टीम ने रेस्क्यू किया। वहीं ग्राम चेपड़ो में एक व्यक्ति लापता है, जिसकी खोजबीन प्रशासन कर रहा है।

जिला प्रशासन और राहत एजेंसियां जैसे एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी खुद क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कुलसारी और शहीद भवानीदत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो में रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों तक लाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई है।

आपदा स्थल पर जेसीबी मशीन, रस्सी, वुड कटर, स्ट्रैचर और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। भारी बारिश को देखते हुए थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here