महावीर जयंती पर CM धामी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं , दिया शांति और सद्भाव का संदेश….

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन समस्त मानवता के लिए करुणा, शांति, सत्य, अहिंसा, त्याग, प्रेम और आत्मसंयम का प्रेरणास्रोत है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान महावीर द्वारा दिखाया गया मार्ग समाज में नैतिकता और सदाचार का संचार करता है। उनके सिद्धांत और उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने वह अपने समय में थे। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने अपने जीवन के माध्यम से हमें यह सिखाया कि संयम और अहिंसा के रास्ते पर चलकर हम समाज में शांति और सद्भावना स्थापित कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि महावीर जयंती का यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आए और हम सभी उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर समाज में सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here