महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनखंडी महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की…

उधम सिंह नगर/खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की और उनके जीवन में खुशहाली की कामना की।

May be an image of 3 people and templeMay be an image of 9 people and templeMay be an image of 6 people, henna and weddingMay be an image of 5 people and templeMay be an image of 5 people, henna and weddingNo photo description available.

May be an image of 7 people, dais, temple and text that says "શ્રરા 5 जहादવ નादट फणને -మಪೇಿ ごu CIbICr அவ પાંણવા 4JE पका भोर से महाशिवरात्र मेले के उदघाटन समारोह में हार्दिक स्वागत व मनन्दव र्ती 스대우과 जैनमण"May be an image of ‎6 people, dais, temple and ‎text that says "‎ባን ગળय ولب में आपका I ोहै टक चन्द बसल CPoTOT किक‎"‎‎May be an image of 3 people, crowd, temple and text that says "ना सुपर सोपटी ี लपुरी चॉकलेटस सोपटी អាថវុ आईक्री つ者 खन्ना Begia पुणमेसट पोप्टी गोप्टा खन्ना 백"May be an image of 7 people, temple and textमुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भगवान शिव का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही मेरी कामना है।” इस अवसर पर सीएम धामी ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “यह मेला हमारी समृद्धि, संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, और इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”

महा शिवरात्रि के इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। सीएम धामी ने राज्य की संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।

#Mahashivaratri #ShivDevotion #PushkarSinghDhami #Khatima #LordShivaBlessings #CulturalHeritage #ShivMandirFestival #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here