उधम सिंह नगर/खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर चकरपुर, खटीमा स्थित वनखंडी महादेव मंदिर में देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद की प्रार्थना की और उनके जीवन में खुशहाली की कामना की।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “भगवान शिव का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर बना रहे, यही मेरी कामना है।” इस अवसर पर सीएम धामी ने मंदिर परिसर में लगने वाले भव्य मेले का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा, “यह मेला हमारी समृद्धि, संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है, और इसके संरक्षण व संवर्धन के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।”
महा शिवरात्रि के इस अवसर पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। सीएम धामी ने राज्य की संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया।
#Mahashivaratri #ShivDevotion #PushkarSinghDhami #Khatima #LordShivaBlessings #CulturalHeritage #ShivMandirFestival #UttarakhandNews