होली के दिन 108 पर आई आपातकालीन कॉल्स की बाढ़, दुर्घटनाओं ने बढ़ाया तनाव…

देहरादून – रंगों का पर्व होली पर उत्तराखंड समेत देश भर में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। लेकिन इस खुशी के बीच, होली के दिन यानी 14 फरवरी को 108 आपातकालीन सेवा के कॉल सेंटर में फोन की घंटी लगातार बजती रही। सामान्य दिनों में जहां 108 आपातकालीन सेवा के कॉल सेंटर में सौ से डेढ़ सौ कॉल्स आते थे, वहीं होली के दिन कॉल सेंटर में करीब 800 कॉल्स आईं।

खास बात यह रही कि इन कॉल्स में से 134 सड़क दुर्घटना से जुड़ी थीं, जिसके लिए एम्बुलेंस भेजी गई। सामान्य दिनों में सड़क दुर्घटना से संबंधित कॉल्स की संख्या 15 से 20 के बीच होती है।

कैम्प आपातकालीन सेवा 108 के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट्स) अनिल शर्मा ने बताया कि होली के दिन प्रदेशभर से सामान्य दिनों की तुलना में अधिक लोगों ने आपातकालीन सहायता के लिए 108 कॉल सेंटर से संपर्क किया। इस दौरान होली और इससे एक दिन पहले पूर्व प्रसव से संबंधित 193, सड़क दुर्घटना से संबंधित 134, हृदय रोग से संबंधित 22 और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए 451 कॉल्स रिसीव किए गए।

इसके अलावा, होली के दिन पुलिस से संबंधित 352 मामले भी आए, जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रांसफर किया गया। अनिल शर्मा ने बताया कि अकेले देहरादून जिले में कैम्प आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस के जरिए 202 लोगों को सहायता पहुंचाई गई, जिसमें प्रसव से संबंधित 22, सड़क दुर्घटना के 45, हृदय रोग से संबंधित और 135 अन्य मामले शामिल थे।

#EmergencyServices #Holi2025 #Dehradun #HealthEmergency #RoadAccident #108Ambulance #Uttarakhand #FestivalOfColors #PublicHealth #PoliceHelp #EmergencyResponse

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here