विकासनगर में होली के दिन दो गुटों के बीच मारपीट, रेस्टोरेंट में लगायी आग, पुलिस जांच में जुटी…

विकासनगर – विकासनगर के पश्चिमी वाला क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट में होली के दिन दो गुटों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में लड़ाई और मारपीट में बदल गई। रेस्टोरेंट के मालिक के अनुसार, दोनों गुटों के बीच हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। हालांकि, रेस्टोरेंट स्वामी ने किसी तरह स्थिति को शांत कर लिया।

लेकिन कुछ देर बाद, लगभग 25 से 30 लोग रेस्टोरेंट में पहुंचकर आग लगा देते हैं, जिससे रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो जाता है। आग की चपेट में आने से रेस्टोरेंट में रखे तीन गैस सिलेंडर फट गए, और इसके कारण रेस्टोरेंट में मौजूद लोग जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे।

चुनांचे, रेस्टोरेंट के आसपास कोई मकान न होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेस्टोरेंट में रखा लाखों रुपये का राशन और वहां काम कर रहे कर्मचारियों का सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

#Vikasnagar #RestaurantFight #Holi2025 #FireIncident #GasCylinderExplosion #PoliceInvestigation #RestaurantDamage #ViolenceOnHoli #FireAccident #HoliCelebration #PropertyDamage #VikasnagarNews #IndiaNews #PublicSafety #LocalNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here