OMG…फिर संकट में दिल्ली,अब कैसे सांस लेंगे!!

A Delhi policeman stands guard at the war memorial India Gate engulfed in a thick smog in New Delhi, India, Sunday, Nov. 6, 2016. The Delhi government has ordered that all city schools be shut, construction activity halted and all roads be doused with water as crippling air pollution has engulfed the Indian capital. The city, one of the world's dirtiest, has seen the levels of PM2.5 soar to over 900 microgram per cubic meter on Saturday, more than 90 times the level considered safe by the World Health Organization and 15 times the Indian government's norms. (AP Photo/Manish Swarup)

नई दिल्ली: दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. पिछले दो दिन से हवा की गुणवत्ता में गिरावट आ रही थी और इसमें और गिरावट आने की आशंका है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एनएक्यूआई) हवा चलने का औसत 402 दर्ज किया. पूरी दिल्ली में नौ निगरानी स्टेशनों के आंकड़े के आधार पर यह औसत दर्ज किया गया.

क्रिसमस से पहले प्रदूषकों के स्तर में काफी उछाल देखा गया था. हालांकि, उसके बाद हालात में थोड़ा सुधार आया और कम से कम दो दिनों तक हालात वैसे ही रहे.

27 दिसंबर को हवा की गुणवत्ता में फिर से गिरावट शुरू हुई. 27 और 28 दिसंबर को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमश: 329 और 385 रहा. ये दोनों आंकड़े बेहद खराब श्रेणी में आते हैं.

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की एजेंसी ‘सफर’ ने पीएम2.5 का औसत स्तर 197 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर जबकि पीएम10 का औसत स्तर 304 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया जबकि पीएम2.5 का निर्धारित मानक 60 और पीएम10 का निर्धारित मानक 100 माना जाता है.

एजेंसी ने पूर्वानुमान किया कि कल यह स्तर क्रमश: 211 और 337 रह सकता है. हालांकि, 31 दिसंबर को इसमें थोड़ा सुधार हो सकता है. इस बीच, दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के अधिकारियों के साथ शहर की हवा की गुणवत्ता की समीक्षा की.

 

@#air-pollution-delhi@#

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here