OMG…एम्स में भर्ती हैं सुषमा स्वराज, ट्विटर पर दी किडनी फेल होने की जानकारी

sushma-swaraj_650x400_71449542009

नई दिल्ली: विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनकी किडनी फेल हो गई है. वह एम्स में डायलिसिस करवा रही हैं.

सुषमा ने ट्वीट किया, मित्रों, आपको अपनी सेहत के बारे में एक जानकारी देनी है. मैं गुर्दा फेल हो जाने के कारण एम्स में हूं. इस समय मैं डायलिसिस पर हूं. मैं गुर्दा प्रतिरोपण के लिए परीक्षण करवा रही हूं. भगवान कृष्ण आशीर्वाद देंगे.

इससे पहले मंगलवार को एम्स के सूत्रों ने जानकारी दी थी कि उनकी हालत स्थिर है. मधुमेह की पुरानी बीमारी के कारण उनकी किडनी में दिक्कतें आ रही हैं. उनका डायलिसिस किया जा रहा है.’ उन्हें 7 नवंबर को एम्स में भर्ती कराया गया और वहां डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है.

कार्डियो थोरैकिक सेंटर के प्रमुख बलराम एरान की निगरानी में सुषमा को अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. सुषमा पिछले 20 सालों से मधुमेह से पीड़ित हैं. भाजपा की 64-वर्षीय नेता को अप्रैल में भी एम्स में भर्ती किया गया था, तब उन्हें न्यूमोनिया और अन्य दिक्कतें थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here