नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट पर आज बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो और स्पाइसजेट के विमानों के बीच टक्कर होते होते बच गई. इंडिगो का विमान उतरा था और टैक्सी वे (सही जगह की ओर जा रहा था) कर रहा था. इतने में स्पाइस जेट का विमान आ गया, जो टेक ऑफ करने वाला था. DGCA ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार यात्रियों को उतारने के बाद टैक्सीवे की ओर इंडिगो का विमान जा रहा था तभी उसके सामने टेकऑफ के लिए जा रहा स्पाइस जेट का विमान आ गया. बता दें कि इंडिगो की फ़्लाइट कुछ देर पहले ही लखनऊ से दिल्ली आई थी. इस विमान में क्रू समेत विमान में 176 यात्री सवार थे.
Tags: #@ दिल्ली एयरपोर्ट@#इंडिगो@#स्पाइसजेट@#टक्कर@#बच गई@#