Home राज्य उत्तराखण्ड एनआरआई महिला ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता पर लगाए जमीन खुर्दबुर्द...

एनआरआई महिला ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता पर लगाए जमीन खुर्दबुर्द करने का आरोप, गढ़वाल कमिश्नर से दिए जांच के आदेश।

देहरादून – एक एनआरआई महिला ने पूर्व विधायक और भाजपा नेता मालचंद राणा, जो पूर्व में कांग्रेस और बीजेपी से विधायक रहे हैं, तथा जसोदा राणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उनकी जमीन को फर्जी तरीके से खुर्दबुर्द कर लिया और संबंधित जमीन को अपने बेटे और बहू के नाम करवा लिया।

महिला शशि नेस्ले प्रियोटियस, जो जर्मनी से हैं, ने गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया कि ओजरी गांव में उनकी 125 नाली जमीन का फर्जी सहमति पत्र बनाकर बेजा कब्जा किया गया।

इस मामले के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही, बड़कोट एसडीएम ने मालचंद राणा और जसोदा राणा को नोटिस जारी किए हैं।

जसोदा राणा, जो पूर्व में उत्तरकाशी जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं, पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मामला राज्य में चर्चा का विषय बन गया है और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।

#Dehradun #LandFraud #NRIComplaint #BJPLeader #GarhwalCommissioner #LandDispute #ShashiNestle #Germany #FakeAgreement #LegalAction

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here