उत्तराखंड में अब डिजिटली होगा बाहरियों का सत्यापन, एप किया जा रहा तैयार

cm dhami new

उत्तराखंड में डेमोग्रेफिक चेंज को लेकर लगातार सरकार चिंता जता रही है। डेमोग्राफिक चेंज प्रदेश के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। जिस कारण सरकार बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आए लोगों को सत्यापन करवा रही है। लेकिन अब सरकार इसे कराने के लिए नई तकनीक का सहारा लेने जा रही है।

उत्तराखंड में अब डिजिटली होगा बाहरियों का सत्यापन

सत्यापन प्रक्रिया को बेहतर और प्रभावी ढंग से किए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार अब डिजिटल तकनीक का सहारा लेने जा रही है। दरअसल अब एप के माध्यम से बाहरी लोगों का सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह विभाग को एक ऐप तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

सत्यापन के लिए गृह विभाग तैयार करेगा एप

देवभूमि उत्तराखंड में डेमोग्राफी चेंज मामले पर सीएम धामी ने गंभीर रुख अपनाते हुए पुलिस की सत्यापन प्रकिया को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आए लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड समेत कई डॉक्यूमेंट तैयार कर ले रहे हैं। जिस कारण उत्तराखंड की डेमोग्राफी पर असर पड़ रहा है। लेकिन बाहरी लोगों के सत्यापन की प्रकिया को कड़ा करने के लिए ऐप तैयार किया जा रहा है। इस एप को गृह विभाग तैयार करेगा।

इसी महीने एप को कर लिया जाएगा तैयार

सत्यापन के लिए बनाए जा रहे इस एप पर पुलिस और शासन का आईटी विभाग मिलकर काम कर रहा है। अभी तक सत्यापन का रिकॉर्ड पुलिस के पास नहीं रहता था क्योंकि वो थानों, चौकियों में एक रजिस्टर तक ही सीमित था। लेकिन अब पुलिस मुख्यालय ने इन रजिस्टरों को मंगवाना शुरू कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी महीने के आखिर तक इस एप को तैयार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here