देहरादून : प्रदेश में निजी विद्यालयों द्वारा फीस में मनमानी वृद्धि और किताबों की खरीदारी को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाने की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती को टोल फ्री नंबर जारी करने का आदेश दिया है, ताकि अभिभावक आसानी से अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी विद्यालयों के लिए नियम है कि वे तीन साल तक फीस में कोई वृद्धि नहीं कर सकते। यदि इसके बावजूद फीस, किताबें या स्कूल ड्रेस के मामले में कोई समस्या होती है, तो विभाग उन पर त्वरित कार्रवाई करेगा। जल्द ही एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से अभिभावक अपनी शिकायतें सीधे विभाग तक पहुंचा सकेंगे। इसके अलावा, जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारियों से भी सीधे संपर्क कर शिकायत की जा सकती है।