देहरादून – उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब छात्र-छात्राओं को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून की जानकारी दी जाएगी। राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा के ड्राफ्ट में इस अहम सिफारिश का प्रस्ताव किया गया है। एससीईआरटी द्वारा तैयार किए गए इस ड्राफ्ट में बताया गया है कि छात्रों को देश की सैन्य परंपरा के प्रति सम्मान विकसित करने के लिए भारतीय सैन्य अकादमी के बारे में पढ़ाया जाएगा। यह कदम देश के प्रतिष्ठित सैन्य संस्थान के महत्व को समझाने के लिए उठाया गया है।
इसके अलावा, ड्राफ्ट में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों के योगदान के साथ-साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध वैज्ञानिकों के शोध कार्यों और उनके योगदान को छात्रों तक पहुंचाने का भी प्रस्ताव किया गया है। इसमें खगोल विज्ञान, वन्य जीवों, पेट्रोलियम, और हिमालय भू-विज्ञान जैसे क्षेत्रों में कार्यरत प्रमुख संस्थानों के भ्रमण कार्यक्रमों को भी शामिल किया जाएगा, जो छात्रों के शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करेगा।
इसके साथ ही, राज्य की 17 लोक भाषाओं का भी महत्व बढ़ाया जाएगा, जिनमें अपार पारंपरिक ज्ञान और समृद्ध शब्द संपदा छुपी हुई है। इन भाषाओं के अध्ययन से छात्रों को संस्कृति, ध्वनि और अन्य अहम पहलुओं का समझने का अवसर मिलेगा।
#IMAGeneralKnowledge #CurriculumReform #MilitaryAcademyAwareness #IndianMilitaryAcademy #EducationalReform #ScienceAndTechnologyInSchools #IndianScientistsContribution #LocalLanguagesInCurriculum #EducationalChange #UttarakhandEducation