अब सिर्फ 3 मिनट में होंगे बाबा नीम करोली के दर्शन, हल्द्वानी से हेली सेवा जल्द

नैनीताल: विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अब बाबा नीम करोली महाराज के धाम के दर्शन सिर्फ 3 मिनट की हवाई यात्रा में हो सकेंगे। उत्तराखंड की धामी सरकार और हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने मिलकर इस योजना को अंतिम रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है।

हल्द्वानी से भवाली स्थित कैंची धाम तक हेली सेवा शुरू की जाएगी। कंपनी के अनुसार, कैंची धाम को लेकर सबसे अधिक डिमांड है। जिला प्रशासन से हेलीपैड की जगह मांगी गई है। मंजूरी मिलते ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। हेरिटेज एविएशन के बेस मैनेजर रवींद्र सिंह के मुताबिक, शटल सेवा की तरह यात्री मात्र 1000 रुपये में हल्द्वानी से सीधे 3 मिनट में कैंची धाम पहुंच जाएंगे। इस प्रस्ताव पर सरकार और कंपनी के बीच अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।

कुमाऊं में हवाई सेवा का मजबूत नेटवर्क बन चुका है। हल्द्वानी से रोजाना 150 यात्री पिथौरागढ़, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर का सफर कर रहे हैं। अब कैंची धाम और पिथौरागढ़-धारचूला सर्किट जुड़ने से यात्रियों को और सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here