अब गूगल की सारी सर्विस मिलेगी एक जगह, नए एप से यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा। 

देहरादून – विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल लगातार अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इसी क्रम में गूगल ने एक धमाकेदार एप Essentials को पेश किया है। इस एप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें गूगल की कई सारी सर्विस को एक ही जगह पर प्राप्त किया जा सकता है। इस एप के जरिए गूगल फोटोज, गूगल मैसेज, नियरबाए, गूगल ड्राइव वन और अन्य कई सर्विस का एक ही जगह पर लाभ लिया जा सकता है।

गूगल की सारी सर्विस मिलेगी एक जगह

रिपोट्स में बताया गया है कि गूगल Essentials एप को खासतौर पर विंडोज और लैपटॉप यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है। इस एप में गूगल की कई सारी सर्विस को एकसाथ लाया जाएगा। ऐसे में यूजर्स को काम करने के दौरान गूगल की अलग-अलग सर्विस के बीच में बार-बार स्विच नहीं करना होगा। इस तरह से यह एप यूजर्स को आसानी से गूगल की सभी सर्विस देगा।

नए एप से यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा

रिपोट्स में यह दावा किया जा रहा है कि गूगल Essentials एप से एक बड़ा फायदा होगा। गूगल ने इस एप में गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट भी दिया है। ऐसे में इस एप की वजह से यूजर्स आसानी से अन्य एप्स को भी सीधे तौर पर डाउनलोड कर सकेंगे। रिपोट्स के मुताबिक, गूगल Essentials एप को सबसे पहले कुछ डिवाइस में दिया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स को एक ही जगह पर आसानी से गूगल की सभी सर्विस का फायदा मिलेगा। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कुछ डिवाइस में गूगल की यह सर्विस डिफॉल्ट होकर आएगी।

कब तक हो सकता है रोलआउट

आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल Essentials एप अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुआ है। रिपोट्स के मुताबिक, गूगल का यह कमाल का एप साल के अंत तक रोलआउट किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि इस एप के जरिए यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। फिलहाल यूजर्स को गूगल Essentials एप के लिए इंतजार करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here