Home crime कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया...

कुख्यात अपराधी जितेंद्र उर्फ जीतू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर, 8 आपराधिक मामलों में था शामिल…

मेरठ – दिल्ली, हरियाणा और यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बने कुख्यात अपराधी और एक लाख के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह बदमाश कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी।

बताया जाता है कि जीतू, जो कि हरियाणा के झज्जर के गांव आसौंदा सिवान का रहने वाला था, पर कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें से तीन मामलों में उसे सजा भी हो चुकी थी। उसे दोहरे हत्याकांड में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

2016 में हरियाणा के झज्जर में डबल मर्डर के मामले में जीतू चर्चा में आया था। इसके बाद उसे सलाखों के पीछे भेजा गया था, लेकिन 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा था और गैंग के साथ आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहता था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि जीतू मेरठ के मुडाली इलाके के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर एसटीएफ ने घेराबंदी शुरू की और बुधवार तड़के करीब 4 बजे उसे पकड़ लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में जीतू मारा गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मेरठ के एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने मुठभेड़ में जीतू की मौत की पुष्टि की। मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जीतू पर हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज थे।

#UPSTF #Meerut #Jitendra #Jeetu #LawrenceBishnoiGang #Criminal #MurderCase #Encounters #UPPolice #HaryanaPolice #DelhiPolice #CrimeNews #Gangster

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here