देहरादून – राजधानी देहरादून के राजपुर स्थित एक निजी होटल में नीति आयोग द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भाग लिया। मुख्यमंत्री ने कार्यशाला के दौरान नीति आयोग के समक्ष उत्तराखंड की पिंडर नदी को कोसी नदी से जोड़ने का एक बार फिर अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिंडर नदी को कोसी नदी से जोड़ने से उत्तराखंड के लगभग 2 लाख लोगों को फायदा होगा। इससे न केवल सिंचाई और पेयजल की समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि बड़ी संख्या में लोग इससे लाभान्वित होंगे। यह परियोजना क्षेत्र में जल संकट को दूर करने और कृषि क्षेत्र के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
#DehradunNews #PinderKosiRiverLinking #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #WaterSupply #IrrigationSolution #UttarakhandDevelopment #PolicyWorkshop #NationalCommission #UttarakhandNews