भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई नई मतदाता सूची, उत्तराखंड में शामिल हुए 84 लाख से ज्यादा मतदाता।

देहरादून – भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2025 को देशभर की नई मतदाता सूची जारी की, जिसमें उत्तराखंड राज्य में कुल 84 लाख 29 हजार 459 मतदाता शामिल किए गए हैं। इस सूची में 43 लाख 64 हजार 667 पुरुष, 40 लाख 64 हजार 488 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सर्विस मतदाताओं की संख्या 89 हजार 812 है, जिसमें 87 हजार 103 पुरुष और 2709 महिला सर्विस वोटर शामिल हैं।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि प्रदेश में इस समय कुल 11,733 पोलिंग स्टेशन हैं, जिनमें से 3462 पोलिंग स्टेशन शहरी क्षेत्रों में और 8271 पोलिंग स्टेशन ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग हर साल 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का अभियान चलाता है, जिसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाता है।

यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि सभी योग्य नागरिक मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें, और राज्य में चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा सके।

#VoterList2025 #ElectionCommission #Uttarakhand #VoterInclusion #ServiceVoters #PollingStations #NewVoters #ElectoralReforms #IndiaElections #InclusiveDemocracy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here