देहरादून : जनमानस की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से पल्टन बाजार में 22 सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस (पीए) सिस्टम का विधिवत शुभारंभ आज जिलाधिकारी सविन बसंल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कोतवाली देहरादून से किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि सभी संसाधन जनहित के लिए हैं और सरकार की योजनाओं का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जनहित से संबंधित कोई भी सुझाव प्राप्त होते हैं, तो उन पर विचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी और एसएसपी के संयुक्त भ्रमण के दौरान पल्टन बाजार में सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, और महिलाओं के लिए पिंक बूथ बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद पुलिस को आवश्यक धनराशि निर्गत की गई, और आज इन सुविधाओं का शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस के पास बजट की कुछ सीमाएं होती हैं, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से इन सीमाओं को पार किया जा रहा है, और शहर में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही ऋषिकेश में 46 नए कैमरे लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने जिलाधिकारी और एसएसपी के कार्यों की सराहना की और कहा कि इस समन्वय से जनमानस की सुरक्षा को मजबूत किया गया है। वहीं, व्यापारियों ने सर्राफा बाजार में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस से प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
#CCTV #PublicSafety #Dehradun #LawAndOrder #Security #Technology #WomenSafety #PaltanBazar #SSP #DistrictAdministration #CrimePrevention