1 अक्तूबर से लागू नए नियम: एलपीजी, यूपीआई और रेलवे में हुआ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली – अक्तूबर महीने की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब और रोजमर्रा की सुविधाओं से जुड़े कई नियमों में बदलाव हो गया है। रेलवे टिकट बुकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, एनपीएस और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से जुड़े ये नए नियम आज से लागू हो गए हैं। इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है, ताकि आप इनके असर से बच सकें और इनका लाभ उठा सकें।
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदले
भारतीय रेलवे ने आज से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर दिया है।
  • अब रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही टिकट बुक कर पाएंगे।
  • यह नियम IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा।
  • इस कदम से फर्जी बुकिंग पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है।
    एनपीएस (NPS) में निवेश के नए विकल्प
    नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से जुड़े नए नियम भी आज से लागू हो गए हैं।
    • अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN या PRAN नंबर से एक से अधिक योजनाओं में निवेश कर सकेंगे।
    • यह नया मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा लागू किया गया है।
      यूपीआई लेनदेन में बड़ा बदलाव
      यूपीआई (UPI) से जुड़े दो महत्वपूर्ण बदलाव लागू हुए हैं:
      1. अब कोई भी यूजर किसी अन्य यूजर से डायरेक्ट पैसे मांग नहीं सकेगा
        • P2P (पर्सन-टू-पर्सन) रिक्वेस्ट सुविधा बंद कर दी गई है।
        • यह कदम बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए उठाया गया है।
      2. यूपीआई से ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है।
        • पहले यह लिमिट 1 लाख रुपये थी।
        • इसका लाभ विशेष रूप से बड़े भुगतान या व्यापारियों को मिलेगा।
          कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा, घरेलू गैस की कीमत स्थिर
          त्योहारों से पहले महंगाई का झटका:
          • 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹15.50 की बढ़ोतरी हुई है।
          • अब दिल्ली में यह सिलेंडर ₹1595.50 में मिलेगा (पहले ₹1580 था)।
          • हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here