Home राज्य उत्तराखण्ड वनों की आग से निपटने के लिए वन महकमे की नई पहल,...

वनों की आग से निपटने के लिए वन महकमे की नई पहल, पिरूल से ब्रिकेट-पैलेट यूनिट स्थापित करने की योजना।

0
3

देहरादून – गर्मियों में वनों की आग से निपटने के लिए उत्तराखंड का वन महकमा सक्रिय हो गया है। इस संदर्भ में अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि निशांत वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिरूल से ब्रिकेट-पैलेट यूनिट की स्थापना पर चर्चा की गई।

बैठक में वनाधिकारियों ने जानकारी दी कि उद्योग विभाग के सहयोग से प्रदेश में कुल सात यूनिट स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इनमें अल्मोड़ा में तीन, चंपावत में दो, और गढ़वाल तथा नरेंद्र नगर वन प्रभाग में एक-एक यूनिट शामिल है।

इस पहल के अंतर्गत, मुख्यमंत्री और वन मंत्री द्वारा चीड़-पिरूल एकत्रीकरण और पिरूल आधारित यूनिटों की स्थापना के लिए निर्देश दिए गए हैं। प्रत्येक चीड़ आच्छादित क्षेत्रीय रेंज में एक ब्रिकेट यूनिट स्थापित करने का आदेश भी जारी किया गया है।

#Uttarakhand #ForestFire #Prevention #PineNeedle #Collection #Briquette #PelletUnits #ForestDepartment #Initiatives #IndustryDepartment #Collaboration #Summer #Forest #Management

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here