मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नई पहल, धार्मिक स्थल और सामुदायिक सुविधाओं के लिए स्वीकृत की करोड़ो की धनराशि।

0
5

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में धार्मिक और सामुदायिक विकास कार्यों के लिए बड़ी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं के तहत राज्य के विभिन्न जनपदों और विधानसभा क्षेत्रों में मंदिरों के सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्रों की स्थापना और अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने निम्नलिखित परियोजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति दी है

1. चमोली (विधानसभा क्षेत्र बदरीनाथ)
माँ हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौंदर्यकरण हेतु ₹ 45.06 लाख की वित्तीय स्वीकृति।

2. रूद्रप्रयाग (विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ)
महर्षि अगस्त्यमुनि के मंदिर के सौंदर्यकरण हेतु ₹ 57.64 लाख की वित्तीय स्वीकृति।

3. जनपद पिथौरागढ़ (विधानसभा क्षेत्र धारचूला)
कालीपातल फापा से चल्था खोलबन तक अश्वमार्ग निर्माण हेतु ₹ 40.96 लाख की स्वीकृति।

4. जनपद पिथौरागढ़ (विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट, तहसील कनालीछीना)
ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना हेतु ₹ 21.09 लाख की स्वीकृति।

5. जनपद पिथौरागढ़ (विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़)
डोबरी से वेगा देवी मंदिर तक सी०सी० मार्ग एवं मेला स्थल के विकास हेतु ₹ 51.36 लाख की स्वीकृति।

6. जनपद पिथौरागढ़ (विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़, ग्राम सभा सल्मोडा)
प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल का सौंदर्यकरण, पहुंच मार्ग और यात्री शैड निर्माण हेतु ₹ 45.33 लाख की स्वीकृति।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक विकास निधि योजना के तहत गुरूनानक पब्लिक महिला इण्टर कॉलेज (बन्नू स्कूल के सामने, रेसकोर्स, देहरादून) के कीड़ा मैदान की चाहरदीवारी के निर्माण हेतु ₹ 50.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति भी दी है।

इन परियोजनाओं के अंतर्गत ग्रामीण और धार्मिक स्थलों का विकास होगा, जो स्थानीय समुदायों की सामाजिक और सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राज्य भर में धार्मिक स्थलों और सामुदायिक केंद्रों के विकास के जरिए जनहित में कार्य करना है।

#UttarakhandCM #PushkarSinghDhami #DevotionalDevelopment #Chamoli #Rudraprayag #Pithoragarh #ReligiousInfrastructure #CommunityDevelopment #UttarakhandNews #FinancialApproval #DevelopmentSchemes #MinorityDevelopment #GurunanakPublicSchool #UttarakhandGovt #IndiaDevelopment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here