देहरादून – गढ़वाल रेंज कार्यालय में प्रवासियों के परिवारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक प्रवासी सेल का गठन किया गया है। इस सेल में एक महिला इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो प्रवासियों से संबंधित शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करेंगे। इसके अलावा एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है – 7302110210 जिस पर 24 घंटे व्हाट्सएप की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि रेंज के सभी जिलों के कई लोग देश-विदेश में कार्यरत हैं, जबकि उनके परिवार मूल निवास स्थान पर रहते हैं। ऐसे में उन्हें समस्याओं का सामना करने पर कभी-कभी समय पर मदद नहीं मिल पाती। इस समस्या के समाधान के लिए प्रवासी सेल का गठन किया गया है, जिसका संचालन महिला इंस्पेक्टर नीलम रावत करेंगी।
प्रवासी सेल में तैनात पुलिसकर्मी रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि समस्याओं का समाधान समय पर हो। इसके साथ ही मासिक समीक्षा भी की जाएगी ताकि हर जिले में प्रगति की निगरानी की जा सके।
इसके अलावा, यह सेल दूरस्थ स्थानों पर रहने वाले प्रवासियों के परिवारों की सुरक्षा और आपात स्थितियों में मदद को प्राथमिकता देगा। विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर इन प्रवासियों के परिजनों को सुरक्षा और सहायता प्रदान की जाएगी।
#GarhwalRange #MigrantCell #WhatsAppService #24HourHelpline #MigrantSupport #GarhwalRangePolice #NewMigrantInitiative #HelpForMigrants