प्राकृतिक आपदाओं और सड़क हादसों में घायलों के लिए नई पहल, शुरू होगा ट्रामा नेटवर्क।

देहरादून – प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं और सड़क हादसों में गंभीर रूप से घायलों को तुरंत और सटीक इलाज मिल सके, इसके लिए एक ट्रामा नेटवर्क स्थापित किया जा रहा है। इस नेटवर्क में प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ प्रमुख अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। इस नेटवर्क के तहत घायलों को सीधे उसी अस्पताल भेजा जाएगा, जहां उनकी मेडिकल जरूरतों के हिसाब से उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बड़े अस्पतालों का अभाव है और जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी भी देखने को मिलती है। इसके चलते घायलों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजा जाता है, जिससे इलाज में देरी होती है और स्थिति गंभीर हो सकती है। ट्रामा नेटवर्क इस समस्या का समाधान प्रस्तुत करेगा, जिससे घायलों को त्वरित और सही अस्पताल में भेजा जाएगा।

इस पहल को लेकर कई उच्च स्तरीय बैठकें हो चुकी हैं और जल्द ही इस नेटवर्क का शुभारंभ किया जाएगा। इसमें एम्स ऋषिकेश, सरकारी अस्पताल, निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों को शामिल किया जाएगा। यह प्रणाली सुनिश्चित करेगी कि गंभीर घायलों को त्वरित इलाज मिल सके और वे सीधे सही इलाज के लिए रेफर किए जाएं।

स्वाति भदौरिया, अपर सचिव और मिशन निदेशक एनएचएम ने कहा, “गंभीर मरीजों के लिए पहली बार ट्रामा नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसके बनने से मरीजों को उसी अस्पताल में भेजा जाएगा, जहां उनकी जरूरत के अनुसार इलाज तत्काल उपलब्ध होगा।”

#TraumaNetwork #EmergencyCare #HealthcareInitiative #FastTreatment #MedicalSupport #PublicHealth #DisasterRelief #HospitalNetwork #PatientCare #UttarakhandHealthcare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here